जालंधर(ब्यूरो): आज से पहले देश में कई करोड़ के स्कैन आप सबने सुनवा देखे होंगे परंतु जालंधर की एक सर्जिकल कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ की सरकार को करोड़ो रुपए का चूना लगाने की कोशिश की गई है।
इस संबंध में आज शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के पंजाब कार्यकारिणी प्रधान रोहित जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर की गोल्डन स्टार सर्जिकल इंडस्ट्रीज द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर छत्तीसगढ़ सरकार को करोड़ों का चूना लगाने की साजिश रची जा रही थी इस साजिश का खुलासा तब हुआ जब शिवसेना के रोहित जोशी को इस कांड के बारे में गुप्त सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने अपने तौर पर जांच करनी शुरू की तो पता चला कि इस गोल्डन स्टार सर्जिकल इंडस्ट्री द्वारा एक जाली सर्टिफिकेट वह लेटर तैयार कर छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को भेजा गया उक्त कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से करोड़ों का टेंडर पास करने के लिए यह सारा खेल रचा गया।
परंतु जब छत्तीसगढ़ सरकार के संबंधित विभाग को इस कंपनी द्वारा भेजे गए कागजों पर शक हुआ तो उन्होंने उक्त कागज की जांच करने के लिए पंजाब सरकार के विभाग इन्वेस्ट पंजाब(INVEST PUNJAB) के अधिकारियों को भेजा, जिसमें पाया गया कि जो प्रोडक्शन सर्टिफिकेट छत्तीसगढ़ सरकार को भेजा गया है उसे पर लगी पंजाब सरकार चिन तथा उक्त दस्तावेज पर उच्च अधिकारी के हस्ताक्षर भी जाली पाए गए जिसकी रिपोर्ट इन्वेस्ट पंजाब द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को भेज दी गई है।
इस मामले की शिकायत शिवसेना द्वारा पंजाब के डीजीपी, पंजाब सरकार के विजिलेंस विभाग तथा पंजाब सरकार के इन्वेस्ट पंजाब विभाग को की जा चुकी है। दी गई शिकायत में शिवसेना के रोहित जोशी द्वारा मांग की गई है कि गोल्डन स्टार सर्जिकल इंडस्टरीज द्वारा जो जाली दस्तावेज तैयार कर छत्तीसगढ़ सरकार तथा पंजाब सरकार के साथ धोखा करने व जाली दस्तावेज तैयार कर सरकार से धोखाधड़ी करने की कोशिश की गई है। उसके तहत इस कंपनी की मान्यता को रद्द किया जाए तथा इस कंपनी के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 420 का मामला दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी की जाए।