नाम आजाद पर लोगो को फसा रहा अवैध लॉटरी के जाल मे।
जालन्धर(राजीव धामी/सतीश कुमार): जहां एक और दड़े सट्टा लगाने वाले लॉटरी की दुकानों पर बैन लगा हुआ है । वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा दडे़सट्टे की दुकान बड़े-दड़ले से चला रहे हैं । जैसे कि उन्हें किसी भी पुलिस प्रशासन का डर नही रहा।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के वर्कशाॅप के पास HMV कॉलेज के नजदीक आलू सटोर के पास धडे सट्टे की दुकान धड़ले से चल रही है, सूत्रों से जानकारी मिली है कि दड़े सट्टे की दुकान चलाने वाला व्यक्ति यूपी से आया हुआ है और दोनों हाथों से पंजाब को लूट रहा है। जिसका नाम सूत्रों के हवाले से आजाद बताया जा रहा है जो गरीब आदमी की सारे दिन की मेहनत कर शाम को अपनी मेहनत की कमाई दडे़ सट्टे में लग रहा है। उसे ये आजाद लूट ले जा रहा है।
जिस और पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है अब देखना यह होगा कि कब तक होगी इन दडे़सट्टा की दुकान पर कार्रवाई। क्या पुलिस शासन में दौड़ सटे चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, या यूं ही गरीब लोगों के घर उजड़ते रहेंगे।