जालन्धर(राजीव धामी): वैसे तो महानगर जालंधर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है आज इसी चर्चा के दौरान जालंधर के वरियाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध लाटरी स्टाल का धंधा चल रहा जोरों शोरों से परंतु जालंधर पुलिस प्रशासन इस अवैध लॉटरी के धंधे को बंद करवाने में हो रहा नाकामयाब।
सूत्रों की माने तो यह उक्त लाटरी स्टाल दशमेश बकरी के नजदीक चलाया जा रहा है जिस शख्स द्वारा यह अवैध लाटरी स्टाल चलाया जा रहा है उसका नाम D अक्षर से जाना जाता है वहीं दूसरी और सूत्रों का यह भी कहना है कि यह उक्त शातिर व्यक्ति काफी लंबे समय से शहर के विभिन्न एरिया में बड़े सट्टे का काम करता आ रहा है जिस प्रकार सरकार द्वारा वरियाना में कूड़े का डंप बना रखा है उसी प्रकार इस D नाम के शातिर व्यक्ति द्वारा इस बड़े सट्टे के व्यापार का इस एरिया में काफी लंबे समय से डंप बना रखा है।
वहीं पुलिस प्रशासन की बात करें तो जालंधर पुलिस कमिश्नर के बड़े-बड़े दावों की यह शख्स हवा निकलता दिखाई देता है क्योंकि जालंधर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि उनके होते हुए शहर में कोई भी गलत काम करने नहीं दिया जाएगा परंतु यह उक्त शख्स जालंधर पुलिस कमिश्नर के दामों के भी पोल खोलता दिखाई दे रहा है और बिना किसी कानून के दर व खौफ से इस क्षेत्र में बड़े सट्टे का काम चल रहा है अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस प्रशासन अपनी कुंभ करनी है नींद से जगाता है या यह अवैध लॉटरी का स्टॉल ऐसे ही चलता रहेगा।