महा नगर के कैंट हल्के में “M” नामक व्यक्ति की हो रही खूब चर्चा, जाने किस मामले मे।
जालन्धर(रवि कुमार): जालन्धर में कहने को ही अवैध लॉटरी का कारोबार बन्द बताया जा रहा है परंतु जमीनी हकीकत ये है कि शहर का कोई कोना ऐसा नही है जहाँ पर ये गन्दा धन्दा न चल रहा हो परंतु आज हम बात कर रहे है जालन्धर के कैंट हल्के की जहाँ पर ये काला धन्दा जोरो शोरो से चलाया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो ये अवैध धन्दा कैंट हल्के के चीमा चौक के समीप एक आइस क्रीम की दुकान के पीछे बनी मार्किट में और दूसरा मीठापुर रोड पर पेट्रोल पंप के साथ एक दुकान में लगे काले शीशों के पीछे ये काला धन्दा किया जा रहा है। वही लोगो का कहना है कि इन अवैध लॉटरी स्टालों को चलाने वाले शख्स को इस काली दुनिया के लोग M नाम से जानते है जिसके चर्चे आये दिन शहर में सुनने को अक्सर मिल ही जाते है।
हैरानी वाली बात है कि एक तरफ तो जालन्धर पुलिस क्राइम को रोकने व लॉटरी और दाढ़े सट्टे के कारोबार पर शिकंजा कसने के बडे बडे दावे करती है परंतु ज़मीनी हकीकत देखी जाए तो ये M अक्षर वाला व्यक्ति पुलिस के दावों की पोल खोलते दिखाई देते है ऐसा लागता है जैसे कि इस शख्स को न तो कानून का डर है और न ही किसी कानूनी कार्यवाही का डर है।
अब। देखना होगा कि क्या पुलिस इस सख्स पर कोई कार्यवाही करती है या ये M नाम का व्यक्ति ऐसे ही पुलिस प्रशसन की नाक के नीचे ये अवैध लॉटरी व दाढ़े सट्टे का गोरख धन्दा चलता रहेगा और पुलिस अधिकारी उकदर्शक बन कोनून की उड़ रही धज्जिओ का तमाशा देखते रहेंगे।