
जालंधर (रवि कुमार): कश्मीर मे मारे गए हिन्दुओ के विरोध मे आज हिंदुस्तान शिवसेना के पंजाब प्रधान विनय कपूर की अध्यक्षता मे पाकिस्तान का झंडा फुका गया। जिस मोके हिंदुस्तान शिवसेना के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, प्रभारी केवल कृष्ण राधे, हिन्दू नेता संदीप पाहवा, युथ चेयरमैन नवी तलवाड़ विशेष रूप मे पहुँचे।

इस मोके नेताओं ने कहा की पाकिस्तान हमेशा से अपनी ऐसी नपुंसक हरकते करके हिंदुस्तान मे दहशत का माहोल पैदा करना चाहते है, लेकिन अब सरकार को चाहिए की पाकिस्तान पर हमला करके दुनिया के नक़्शे से पाकिस्तान का नामो निशान मिटा देना चाहिए। इस मोके पंजाब प्रधान विनय कपूर ने कहा की अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वो मानव बम्ब बनकर पाकिस्तान जाने को भी तैयार है। नेताओं ने कहा की हिन्दुओ को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए इकठे होने की जरूरत है।
इस मोके मोहिंदर भगत, रुस्तम भारद्वाज, नीरज जिला युथ प्रधान, कीमती लाल, बब्बी पंडित, रिंकू, बंटी,रजत, नोनी और बाकि शिवसैनिक मजूद थे।