
जालंधर (NIN NEWS,Ravi Kumar): वैसे तो अवैध निर्माणों की भरमार महा नगर में काम नहीं है परन्तु अगर बात करे महा नगर जालंधर से सटे गॉव लंबरा की तो यहाँ भी अवैध निर्माणों की भरमार है आपको बता दे ये शहर से बहार देहात एरिया होने के कारण ये लंबरा क्षेत्र जेडीए की हद में अत है। आपको बता दे जेडीए के अधिकारी अवैध कोलोनिओ के निर्माण को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है परन्तु अब लंबरा जैसे गॉव में भी अवैध निर्माणों को लेकर जेडीए के अधिकारी चर्चा का विषय बने हुए है। अगर हम बात करे अकेले लंबरा में ही करीब करीब 4 – 5 अवैध निर्माण बिना किसी कानूनी कार्यवाही के डर से जोरो शोरो से चल रहे है जिनकी शिकायत जेडीए व चंडीगढ़ में उच्च अधिकारिओ के पास पहुँच चुकी है जिसके बाद जेडीए के अधिकारिओ ने अवैध निर्माण करने वालो को नोटिस जारी कर दिए परन्तु अवैध निर्माणों की उसरी अभी भी जारी है, जिसका जवाब जेडीए के अधिकारिओ के पास नहीं है की नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध निर्माणों की उसरी कैसे जारी है।