शिवसेना बाल ठाकरे में गुटबाजी को खत्म करने आए अशोक तिवारी ने पंजाब में पैदा किए नए गुट

शिवसैनिकों ने जताया रोष,

शिवसेना बाल ठाकरे की पंजब ईकाई में गुटबाजी को खत्म करने के लिए महाराष्ट्र से पंजाब पहुंचे अशोक तिवारी ने राज्य में नए गुट बना दिए है। इन विचारों का प्रगटावा शिवसेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने जालंधर में किए।
शिवसेना बाल ठाकरे के उप राज्य प्रमुख व पंजाब के छ जिलों के प्रभारी हरविंदर सोनी, उप राज्य प्रमुख व पटियाला जिला के प्रभारी रुपिंदर लोचम, सुखदेव संधू उप राज्य प्रमुख ने कहा कि पंजाब में चल रही गतिविधियों एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करने के लिए पार्टी हाईकमान की ओर से अशोक तिवारी को विशेष रूप से भेजा गया है। उनका कहना था कि अशोक तिवारी से पार्टी में चल रही गुटबाजी संबंधी जानकारी देने एवं फगवाड़ा से कट्टड शिवसैनिक जो घटिया राजनीति का शिकार हुए है बाबत बात करने की कोशिश की गई तो अशोक तिवारी ने एक गुट की कठपुतली बन पिछले लंबे समय से शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की सोच को आगे बढ़ा रहे शिवसैनिकों की बात की अनसुना कर दिया गया। जिससे शिवसैनिकों में काफी रोष है। उनका कहना है कि अशोक तिवारी के इस कदम से पंजाब में गुटबाजी खत्म होने की जगह गुटों में इजाफा होगा। सभी नेताओं ने पार्टी हाईकमान से संयुक्त तौर पर आग्रह किया कि अगर राज्य में पार्टी की ओर से 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने है तो अशोक तिवारी जैसे नेताओं को पंजाब से दूर रखा जाए ताकि प्रदेश में पार्टी के आधार को अधिक मजबूत बनाया जा सके। इस अवसर पर आशीष अरोड़ा सचिव पंजाब, सुभाष गोरिया हिंदुस्तान मेघ सेना प्रमुख, राजिंदर सहदेव जिला अध्यक्ष अमृतसर, दीपक शर्मा प्रभारी जालंधर नार्थ, राजू ठाकुर जिला प्रभारी जालंधर, जितेंद्र सहदेव युवा प्रमुख जालंधर, फगवाड़ा से राजिंदर कड़वल, दिनेश बांसल विशेष तौर पर पहुंचे थे।