
जालन्धर(NIN NEWS): अगर बात करें महानगर जालंधर की तो आमतौर पर हर जगह अवैध निर्माणों का काम जोरों शोरों से चल रहा है इसी कड़ी में आज इंडस्ट्रियल एरिया में पढ़ती साईं कॉलोनी में भी एक ऐसा ही कारनामा देखने को मिला जहां फगवाड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा 70 से अधिक अवैध लेबर कवाटर बनाने का काम नगर निगम अधिकारियों की छत्रछाया में जोरो जोरो से किया जा रहा है।

वही सूत्रों की माने तो तुझे उक्त कवाटर बिना किसी मंजूरी के बनाए जा रहे हैं और रिहायशी इलाके में व्यवसायिक कवाटर बनाकर गरीब जनता को किराए पर देकर मोटे पैसे एठने की पूरी पूरी योजना के तहत यह क्वार्टर बनाए जा रहे हैं। आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कि कवाटर बनाने वाला मालिक तो वैसे फगवाड़ा में रहता है परंतु सैनी कॉलोनी में ही एक मोबाइल दुकान वाला है जो इन अवैध क्वार्टरों का केयरटेकर बना हुआ है।

अब देखना यह होगा कि नगर निगम अधिकारी इन अवैध बनाए जा रहे क्वार्टरों पर शिकंजा कसते हैं या यह अवैध निर्माण ऐसे ही चलता रहेगा।
