राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की फोन पर बात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

पीएम नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

India-France Relations: फोन पर हुई इस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने भारत के कोविड महामारी (Covid-19 Pandemic) का मुकाबला करने में फ्रांस (France) द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की तथा साथ ही हाल ही में संपन्न हुए भारत और यूरोपीय संघ (European Union) के नेताओं की बैठक के सकारात्मक नतीजों पर संतुष्टि जताई. फोन पर हुई इस वार्ता के दौरान मोदी ने भारत के कोविड महामारी (Covid-19 Pandemic) का मुकाबला करने में फ्रांस (France) द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने इस बात पर सहमति जताई की संतुलित और व्यापक मुक्त व्यापार के लिए वार्ता बहाल करने के संबंध में हुई घोषणाएं तथा निवेश समझौता और भारत-ईयू संपर्क समझौता स्वागत योग्य कदम हैं. ये भी पढे़ं- देश में टीकाकरण को लेकर केंद्र की बड़ी बैठक, कोविन पोर्टल पर स्पूतनिक को भी जोड़ा गया दोनों नेताओं ने की ये चर्चाबयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की तथा साथ ही हाल ही में संपन्न हुए भारतीय और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के सकारात्मक नतीजों पर संतुष्टि जताई.’’ दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी में आई गहराई और मजबूती पर संतुष्टि जताई तथा कोविड के बाद की दुनिया में साथ मिलकर काम करते रहने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर राष्ट्रपति मैक्रों को कोविड-19 से स्थिति में सुधार के बाद भारत आने का न्योता दिया.
ये भी पढ़ें- IMA का PM को पत्र, कहा- रामदेव के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों के तहत लें एक्शन

मोदी ने पिछले दिनों यूरोपीय संघ के 27 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ डिजीटल माध्यम से बैठक की थी. (Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark