अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराजनीतिराष्ट्रीय
पंजाब में चला नई-नई शिवसेना बनाने का दोर व गनमेन लेने के लिए देरहे उलटे सीधे बयान, पंजाब का माहोल कर रहे खराब::योगिंदर बिल्ला।

जालन्धर(NIN NEWS):पंजाब में शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा से ही आतंकवाद से टककर लेती आई है लेकिन आज कल इसके बिलकुल उलट हो रहा है कुछ लोग जिन्हे पार्टी ने निकाल दिया वो लोग सभी जगह से निराश होकर अपनी खुद की शिवसेना के पीछे कुछ भी लगा कर अपनी सेना बना कर बैठ जाते है ऐसे करते करते पंजाब में करीब 30-35 शिवसेना बन गयी जिनमें से रजिस्टर्ड सिर्फ एक जा 2 पार्टियां है बाकि सब फर्जी है।
ऐसे फर्जी शिवसेना वालो का काम सिर्फ उलटे सीधे बयान देकर गनमैन लेना होता है उससे चाहे पंजाब का माहोल ही खराब हो जाये | ऐसी शिवसेना वाले नेता अपनी खुद की दुकान चला रहे है जिसमे कार्ड बनाने, थाने जाने, पद देने की अलग अलग फीस रखी गयी है क्या प्रशाशन ऐसे लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं करेगा |
