
जालन्धर(NIN NEWS): जैसा कि आप सब जानते हैं कि आजकल वेस्ट हलके का गुरु नानक नगर एक अवैध कॉलोनी के कारण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वालों के संबंध में हम पहले भी कई बार खुलासा कर चुके हैं इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कार इस अवैध कॉलोनी में बन रही अवैध मकानों व दुकानों की सेटिंग आखिर कौन सा ऐसा शख्स करवाता है आइए बताते हैं आपको उसके बारे मे।
स्थानीय लोग बताते हैं कि जो शख्स उक्त अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वाले कॉलोनाइजरो की सेटिंग करवाता है वह वेस्ट हलके में दूध बेचने का काम करता है और आज की तारीख में वह एक सरकारी डिपो होल्डर भी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह वही शख्स है जो गुरु नानक नगर में बनाई जा रही अवैध कालोनी की सेटिंग हर एक व्यक्ति से करवाता है।

सूत्र बताते हैं कि उक्त दूध बेचने वाला व मौजूदा सरकारी डिपो होल्डर को भी इस कॉलोनी में एक छोटा सा प्लाट दिया गया है , इतना ही नहीं इस दूध बेचने वाले का इस अवैध कॉलोनी में हिस्सा होना भी बताया जा रहा है। इस दूध बेचने वाले व मौजूदा सरकारी डिपो होल्डर को वेस्ट हलके में AB के नाम से भी जाना जाता है। सूत्र बताते हैं कि उक्त अवैध कॉलोनी में सिर्फ दो या तीन कोठियों के नक्शे पास करवा कर पूरी कॉलोनी में अवैध तरीके से मकानों की उसारी की गई है और कॉलोनी के बाहर जो दुकानें बनाई गई है उनमें से किसी का भी नक्शा पास नहीं करवाया गया है।

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि उक्त दूध बेचने वाला व मौजूदा सरकारी डिपो होल्डर ने ही उक्त कॉलोनाइजर की जालंधर के तहसील मे भी सेटिंग बिठाई है, इतना ही नहीं सूत्रों का कहना है कि इस अवैध कॉलोनी में इस AB नाम के शख्स द्वारा बिना एनओसी के कई प्लाटों की रजिस्ट्रीया करवाई जा चुकी है जो कि सीधा-सीधा पंजाब सरकार के साथ धोखा है।