अंतरराष्ट्रीयई-पेपरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय
सुखबीर सिंह बादल ने सरपंच मलकीत सिंह को सौंपी बड़ी जिमेवारी।


जालन्धर(NIN NEWS): शिरोमणि अकाली दल के पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सरपंच मलकीत सिंह गांव सुभाना को यूथ अकाली दल के जनरल सेक्टरी पंजाब नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पत्र आज तब सौंपा जब वह रेडिसन होटल में अपने निजी कार्यक्रम से आए हुए थे।


इस अवसर पर जालंधर कैंट से जगबीर बराड़, जालंधर सेंट्रल से चंदन ग्रेवाल, राजपाल गुरदीप सिंह आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सरपंच मलकीत सिंह ने बताया कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है पूरा लगन और मेहनत से करेंगे और वह पार्टी को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए हर संभव पार्टी से वचनबद्ध के रहेंगे।
