राष्ट्रीय

केरल में थम रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा मामले, 44369 लोग हुए संक्रमण मुक्त

तिरूवनंतपुरम. केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30,491 नये मामले सामने आये जबकि 128 लोगों की महामारी से मौत हो गयी. इसके साथ ही संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या प्रदेश में क्रमश: 22,33, 904 तथा 6,852 पर पहुंच गयी है. राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में आज 44,369 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19,38,887 हो गयी है. प्रदेश में फिलहाल 3,17,850 उपचाराधीन मरीज हैं. सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 23.18 प्रतिशत है. सिर्फ 8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस अब देश के सिर्फ 8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल.उत्तर प्रदेश- एक लाख 49 हजार 32 महाराष्ट्र- चार लाख 48 हजार राजस्थान- एक लाख 76 हजार 363
कर्नाटक- छह लाख तीन हजार 660 केरल- तीन लाख 62 हजार 675 तमिलनाडु- दो लाख 31 हजार 596 आंध्र प्रदेश- दो लाख 11 हजार 554 पश्चिम बंगाल- एक लाख 31 हजार 560 ये भी पढ़ेंः- चक्रवात ‘टाउते’ में देवदूत बने नौसेना के जवान, समुद्र में यूं किया बचाव, देखें तस्वीरें

देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है, मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं, क्योंकि जब कोरोना पीक पर था, तब भी मौत के मामले इतने नहीं आ रहे थे. मंगलवार को देश में एक दिन में कोरोना से 4525 लोगों की मौतें हुई हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. जब देश में 6 मई को देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले (4.14 लाख) आए थे, उस दिन कोरोना से 3920 लोग ही मरे थे. हालांकि, लगातार तीन दिनों से देश में कोरोना के नए मामले तीन लाख से नीचे आ रहे हैं.

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark