पंजाब ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई PM मोदी की तस्वीर, मिशन फतेह का लगाया लोगो


पंजाब ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई PM मोदी की तस्वीर
पंजाब ऐसा करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है. इससे पहले यह कार्रवाई झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य कर चुके हैं. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अब केवल मिशन फतेह का लोगो (Mission Fateh logo) लगा है.
इसे भी पढ़ें :- पंजाब में ब्लैक फंगस के 188 मामले, 40 को नहीं था कोविड, 23 लोगों की मौत टीकाकरण की प्राथमिकता सूची का विस्तार उधर राज्य में 1 जून से टीकाकरण की प्राथमिकता सूची का विस्तार करके इसमें दुकानदारों और उनका स्टाफ, आतिथ्य क्षेत्र, औद्योगिक कामगार, रेहड़ी-छोटी दुकान वाले, डिलिवरी एजेंट, बस, कैब ड्राइवर-कंडक्टर और स्थानीय निकाय के मैंबर शामिल किये जाएंगे. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब तक इस आयु समूह में निर्माण श्रमिक, सह-रोगों वाले व्यक्तियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों के टीकाकरण के लिए मौजूदा प्राथमिकता सूची में 4.3 लाख व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने इस तथ्य पर खुशी जाहिर की कि राज्य में बहुत से दानी सज्ज्नों ने टीकाकरण फंड में योगदान किया है. दुकानदारों और उनके स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ औद्योगिक कामगार के अलावा 1 जून से लागू होने वाली इस विस्तृत प्राथमिकता सूची में होटलों, रेस्टोरेंट्स, मैरिज पैलेसों में काम करने वाला स्टाफ और केटरर, रसोइये, बैरे आदि शामिल होंगे.