मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की कोशिशें हुईं तेज़, अगले हफ्ते डोमिनिका जाएंगे राजनयिक


पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी. ( File pic)
Mehul Choksi in Dominica: इस वक्त भारत की 58 देशों के साथ प्रत्यर्पण की संधि है. डोमिनिका इन देशों में शामिल नहीं है. हालांकि भारत की एंटीगा और बारबुडा (Antigua-Barbuda) के साथ प्रत्यर्पण की व्यवस्था है
डोमिनिका से बातचीत जारी
केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने CNN-News18 को बताया कि मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद भारत-डोमिनिका और एंटीगा में दोनों सरकारों के संपर्क में है. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘चोकसी को वापस लाने के लिए भारत की दिलचस्पी पहले की तरह मजबूत है. हमें देखना होगा कि हम उसे कितनी तेजी से वापस ला सकते हैं. इस मामले में नोडल एजेंसियों के रूप में सीबीआई और ईडी स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. भारत और डोमिनिका के बीच बातचीत जारी है.’