Center should be informed about shortage of medicines for treatment of black fungus Delhi government | HC ने ब्लैक फंगस दवा की कमी पर केंद्र और दिल्ली से मांगा जवाब, पूछा


वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने पीठ को बताया कि इस दवा कि किल्लत सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी है.
Black Fungus: म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी की कमी का मुद्दा अधिवक्ता राकेश मल्होत्रा ने उठाया था जिन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा हाल में पारित एक आदेश का उल्लेख किया था.
अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों से इस मुद्दे पर निर्देश लेकर बृहस्पतिवार को उसे सूचित करने को कहा. पीठ ने मल्होत्रा से केंद्र व दिल्ली सरकार के वकीलों के साथ दस्तावेज साझा करने को कहा. पीठ ने कहा, “आपको बताना होगा कि अड़चन कहां है. हमें उसका समाधान करना चाहिए. इसकी आपूर्ति अचानक से कम कैसे हो सकती है जब इसका उत्पादन स्थानीय स्तर पर हो रहा है. यह कृत्रिम कमी का मामला नहीं होना चाहिए जैसा कि पहले किया जा रहा था.” ये भी पढ़ेंः- चक्रवात ‘टाउते’ में देवदूत बने नौसेना के जवान, समुद्र में यूं किया बचाव, देखें तस्वीरें उन्होंने कहा, “किसी ने नहीं सोचा था कि हम दूसरी लहर से इतनी बुरी तरह प्रभावित होंगे.”