अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरबिजनेसराष्ट्रीय
दाल चावल का व्यापारी, कॉलोनीनाइज़र बनकर 2 तरफ से लगा रहा चुना सरकार को दोहरा चुना!
जालंधर(NIN NEWS):सूत्रों की माने तो इस कॉलोनी पर कई बार नगर निगम के अधिकारियो द्वारा पिला पंजा भी चलाया जा चुका है परंतु फिर भी उक्त भू माफिया के लोगो द्वारा इस अवैध कॉलोनी में धड़ल्ले से प्लाटो की खरीद फरोख्त की जा रही है।
वही सूत्रों से यह भी पता लगा है की यह दाल चावल का व्यापारी दोगलेपन से लगा रहा सरकार को चुना | एक तरफ यह सरकार को GST की चोरी और दूसरी तरफ यह अवैध कॉलोनी काट कर लगा रहा सरकार को दोहरा चुना |