राष्ट्रीय
नाव डूबी तो पानी में कूदे, टाउते के कहर से नौसेना ने समुद्र में यूं किया बचाव; देखें PIC

सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब तक 26 शवों को बाहर निकाला गया है. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि 707 कर्मियों को ले जा रहे तीन बजरे और एक ऑयल रिग सोमवार को समुद्र में फंस गए थे. इनमें 273 लोगों को ले जा रहा पी305 बजरा, 137 कर्मियों को ले जा रहा जीएएल कंस्ट्रक्टर और एसएस-3 बजरा शामिल है, जिसमें 196 कर्मी मौजूद थे.