जालंधर(NIN NEWS): शिव सेना टकसाली की मीटिंग पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में हुई! जहां शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी जी वा पंजाब प्रधान कौशल शर्मा जी वा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शर्मा जी वा पंजाब सेक्ट्री मनीष कपूर जी वा लुधियाना से पंजाब प्रभारी ऋषभ कनौजिया वा युवा प्रभारी मनीष वर्मा व नवाशहर से एन.आर.आई वा आरटीआई विंग के राष्ट्रीय प्रमुख कीमती कश्यप जी पंजाब उप प्रमुख जस्सा जी विशेष तौर पर पहुंचे जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी वा पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने श्री एस के शर्मा सनी जी को भगवा सिरोपा व चुनरी डालकर शिवसेना टकसाली में साथियों सहित शामिल किया वा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी जी ने श्री एस.के शर्मा सन्नी जी को उत्तर भारत प्रमुख की जिम्मेदारी दी।
जहां एस.के शर्मा सन्नी जी ने शिवसेना टकसाली कि हाईकमान का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की सेवा तन तन मन से करेंगे और आने वाले दिनों में हिंदू तत्व व पार्टी प्रति गतिविधियों को तेज करते हुए पूरे उत्तर भारत में शिव सेना टकसाली को मजबूत करेंगे! और आज शिव सेना टकसाली के साथ शिव सेना राष्ट्रहित गठबंधन हो गया है।शिव सेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी वा शिव सेना राष्ट्रहित के प्रमुख सुभाष गोरिया एक निडर हिन्दू नेता है और सनातम धर्म के लिए पिछले लँमे समय से काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि आज शिव सेना टकसाली वा शिव सेना राष्ट्रहित के बीच आज गठबंधन हो गया है और पूरे भारत मे मिलकर काम करेंगे।शिव सेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पंजाब में ना तो खालिस्तान बनेगा ना ही बनने देंगे।उन्होंने कहा कि विदेश में बैठे कुछ कट्टरपंथी लोग पंजाब का माहौल खराब करना चाहते है।जिनमे सिख फ़ॉर जस्टिस के चेयरमैन गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम भी शामिल है जो आए दिन पंजाब का माहौल खराब करने के लिए कोई ना कोई बयान देता रहता है।उन्होंने कहा कि गत दिन पहले जालंधर में शहीद भगत सिंह की प्रकिमा के ऊपर लगे शीशे के कवर पर खालिस्तान जिंदाबाद के स्लोगन लिखे हुए थे।जिससे प्रशासन की नालायकी सामने दिखती है।उन्होंने कहा कि जालंधर शहर का प्रमुख चोंक सिदार्थ चोंक है जहाँ से सभी प्रशासनिक अधिकारी गुजरकर निकलते है और सी.सी.टी.वी कैमरे लगे होने के बाबजूद भी कोई शरारती आंसर खालिस्तान जिंदा फोर्स कैसे लिख गया।उन्होंने कहा कि शिव सेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी के साथ थाना 4 के प्रभारी ने दुर्व्यवहार किया वा शिव सेना राष्ट्रहित के प्रमुख सुभाष गोरिया के साथ थाना 5 के प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जिसकी शिकायत कमिश्नर के पास पहुंच चुकी है। जहां शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सूरी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 सितंबर तक इनको लाइन हाजर जा सस्पेंड ना किया तो 3 सितंबर को बड़े स्तर पर शिव सेना टकसाली वा शिव सेना राष्ट्रहित हिन्दू संगठनों को साथ लेकर अपनी कार्रवाई करेगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।इस अवसर पर जिला प्रमुख राजू पहलवान,शिव सेना नेता सुभाष महाजन,शिव सेना टकसाली (प्रवासी विंग) पंजाब प्रधान धरमिंदर मिश्रा,पंजाब प्रमुख रवि पटेल आदि सैकड़ों शिव सैनिक मैजूद थे।