शिवसेना ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह को दी श्रधांजलि: मिंकु चौधरी
फिरोजपुर(NIN NEWS): शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब उपाध्यक्ष व कट्टर हिन्दू नेता श्री मिंकु चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के महानायक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सरदार बेअंत सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिस आतंकवाद के काले दौर में जब निर्दोष हिन्दुओं को खालिस्तानी आतंकवादी द्वारा सरेआम बसों से उतारकर मारा जाता था और हिन्दुओं को चुन चुन कर मारा जाता था और बहुत सारे पंजाब पुलिस के अफसरों को भी उस समय आतंकवादियों ने जान से मारकर शहीद किया।
तो उस समय रह चुके स्वर्गीय श्री सरदार बेअंत सिंह द्वारा पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ महिम चलाकर पंजाब में आतंकवाद का सफाया किया और पंजाब में से खालिस्तानी आतंकवादियों का खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। इससे तिलमिलाए खालिस्तानी आतंकवादी दिलावर सिंह ने 31 अगस्त को मानव बम बनकर स्वर्गीय सरदार बेअंत सिंह को शहीद कर दिया। उनकी इस क़ुरबानी को शिव सेना हर वर्ष याद करती है और उनकी शहादत को सलूट करती है। उनकी इस शहादत की बदौलत ही हम और सारा हिन्दू समाज पंजाब में शान से सांस ले रहा है। इस मौके पर मिंकु चौधरी ने स्वर्गीय सरदार बेअंत सिंह शहादत को नमन करते हुए उनको शरदा के फूल अर्पित किए और उनकी आत्मा की शांति के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ करवाया।
इस मौके पर तमन कुमार, परमजीत सिंह, सुरेश चोपड़ा, राधेश्याम, मनोज, बलबीर सिंह पंडित ओम कौशिक आदि नेता हाजिर थे.