जालंधर एक्साइज विभाग की छत्तर छाया मे सरेआम PPR MALL मे बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही है शराब।
एक्साइज विभाग के अधिकारी जान कर भी बन रहे अनजान।
जालंधर (NIN NEWS): जालंधर मे एक्साइज विभाग के अधिकारिओ की नाक के निचे महा नगर के चर्चित PPR Mall मे सरेआम शराब पिलाने का काम जोरो शोरो पर चल रहा है। इस मॉल मे एक नहीं दो नहीं बल्कि करीबन हर रेस्टोरेंट वाले द्वारा शाम को सड़को पर गाड़िओ मे महफिले सजाई जाती है। इतना ही कई रेस्टोरेंट वालो ने कानून की सभी हद्दे पर कर मॉल की अलग-अलग मंज़िलो पर बियर बार/हार्ड बार बना रखे है जिसका लाइसेंस जालंधर के एक्साइज विभाग से नहीं लिया गया है।
पंजाब की एक संस्था द्वारा जालंधर के एक्साइज विभाग को कुछ दिन पहले PPR Mall मे बने व नाजायज तोर पर चलाए जा रहे YAARA NAAL BAHARA नामका बार की लिखित शिकायत दी थी परन्तु इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जोकि एक्साइज विभाग के अधिकारों पर एक बड़ा सवालिए निशान खड़ा करता है। जब इस सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता DC एक्साइज को मिला गया तो उन्होंने आश्वासन दिया था की दो के भीतर उक्त नाजायज चल रहे बार पर कार्यवाही की जाएगी परन्तु वही शिकायतकर्ता का कहना है की DC एक्साइज द्वारा दिए गए आश्वासन को भी बीते 7 दिन हो चुके है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही किसी एक्साइज विभाग के अधिकारी द्वारा नहीं की गई है।