
मोनिका टावर में चल रहे हुक्के बार के खिलाफ न्याय मोर्चा पंजाब ने एस.एच.ओ मुकेश कुमार जी को दी शिकायत।
जालंधर (रवि कुमार): आज न्याय मोर्चा पंजाब प्रधान राजू पहलवान ने मोनिका टावर में चल रहे हुक्के बार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसएचओ थाना 4 मुकेश कुमार को लिखित में शिकायत दी और एसएचओ साहिब से शिकायत देते हुए मांग करी कि उनके इलाके में सरेआम मोनिका टावर 3rd फ्लोर में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम हुक्का बार चल रहा है और यह हुक्का बार मालक बहुत सावधानी से हुक्का बार चला रहे हैं।

और यह हुक्का बार शटर बंद करके चलाया जा रहा है और हुक्का बार मालिक बहुत चतुराई से कैमरे में देखकर युवाओं को अंदर ले जाकर हुक्का सरेआम परोस रहे हैं और युवाओं की जिंदगियां खराब कर रहे हैं और उनको नशे की ओर धकेल रहे हैं और हमें यह भी पता लगा है की इस हुक्के बार का पीछे से भी दरवाजा है और जब पुलिस की कोई रेड होती है तो पीछे से सबको निकाल दिया जाता है।

हमारी एस.एच.ओ साहब से बेनती है कि इस हुक्के बार को तुरंत बंद करवाया जाए क्योंकि मोनिका टावर में हमारा न्याय मोर्चा पंजाब का कार्यालय है और जब हम देखते हैं कि नाबालिक युवा इस हुक्के के नशे की दलदल में अपने आप को नशे की लत लगाकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और इनके मालिक पैसे के लालच में युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं हमारी प्रशासन से मांग है इस को तुरंत बंद करवा कर इसके मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और अगर यह जल्द बंद नहीं करवाया गया तो न्याय मोर्चा पंजाब थाना 4 के बाहर बैठकर संघर्ष करेगा जिसकी जिम्मेदारी थाना 4 और प्रशासन की होगी।