बांग्लादेशी घुसपैथिओ को रोकने के लिए माननीय उच्च न्यालय ने अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी की शिकायत पर लिया कड़ा सज्ञान :शशि शर्मा, विनय कपूर

जालंधर (राजीव धामी/सतीश कश्यप): पंजाब में बांग्लादेशी, पाकिस्तानी जासूस और देश विरोधी लोगो की गिनती दिनभर दिन बढ़ती जा रही है | जिसकी शिकायत पिछले काफ़ी समय से अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन को शिकायत दे रही है। जिस पर कार्यवाही ना होने पर शिवसेना ने माननीय उच्च अदालत चंडीगढ़ का दरवाजा खड़काया। जिसके बाद माननीय अदालत ने शिकायत का सज्ञान लेते हुए प्रशासन को कार्यवाही करने के दिए आदेश। वही इस मोके अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के प्रमुख शशि शर्मा ने कहा की पंजाब में विदेशी ताकतें पूरी तरह से अपनी जड़े फैला चुकी है और जिसका एक उदाहरण कुछ दिन पहले की अमृतसर की घटना है की कैसे एक व्यक्ति सविधान निर्माता डॉक्टर बी. आर अम्बेडकर जी की प्रतिभा को तोड़ने की कोशिश कर रहा है अगर प्रशासन ऐसे व्यक्ति की जड़ तक जाये तो उस व्यक्ति का विदेशी कनेक्शन निकलेगा ही निकलेगा | शशि शर्मा ने कहा की अगर अब भी हम सबने मिलकर अपने पंजाब अपने भारत को नहीं बचाया तो वो दिन दूर नहीं ज़ब यहां भी बांग्लादेश वाले हालात पैदा हो जाएंगे।

वही पंजाब प्रधान विनय कपूर ने कहा की अगर बात पंजाब के जालंधर जिले की करे तो यहां कई ऐसे लोग बाहर से आकर रह रहे है जिनका कोई यहां का रिकॉर्ड नहीं पता नहीं कि वो लोग कहाँ से क्राइम करके जालंधर में रहकर कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। विनय ने कहा की प्रशासन को ऐसे लोगों को कुछ पैसों के लालच में अपने घर किराये पर देने वालो लोगों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए | क्युकी जालंधर में ऐसी कई घटनाएं है जो आज तक कभी ट्रेस नहीं हो पाई है। जिसकी सबसे बड़ी वजह यही है की प्रशाशन के पास पर्याप्त रिकॉर्ड नहीं है। जिसका खामयाजा जालंधर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे लोग एक जिले में वारदात करके किसी और जिले में चले जाते है और कभी क़ानून के हाथ में नहीं आते।

इस अवसर पर पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब उपप्रधान प्रकाश, जिला अध्यक्ष काली थापर, हिन्दू नेता संदीप पाहवा, देहाती अध्यक्ष सतिन्दर सिंह, धर्म सिंह, दीनानाथ मौजूद थे।