शिवसेना टकसाली ने मसंद फिल्म के पोस्टर फूंक किया विरोध प्रदर्शन।
जालंधर(NIN NEWS, दमनप्रीत): आज शिवसेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में बस स्टैंड नजदीक नरेंद्र सिनेमा में शिवसेना कार्यालय के बाहर पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी वा हिंदू नेता ललित बब्बू ने मसंद फिल्म के पोस्टर फूंक कर किया रोष प्रदर्शन किया।
जहां रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी वा हिंदू नेता ललित बब्बू ने कहा कि जो मसंद फिल्म रिलीज हो रही है इस पर तुरंत बैन लगाना चाहिए क्योंकि यह फिल्म रिलीज होने के साथ पंजाब का माहौल खराब हो सकता है क्योंकि इस फिल्म में एक धर्म को बेचारा दिखाया गया है एक धर्म को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है।
शिव सेना टकसाली मांग करती है कि इस फिल्म पर रोक लगाई जाए क्योंकि हिंदू समाज में इस फिल्म को लेकर बहुत रोष है इस फिल्म को लेकर कही पंजाब का माहौल खराब ना हो और जो विदेशी बैठे लोग हिंदू सिख भाईचारे में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं इनके मंसूबे कभी कमजाब ना हो सके और सुनील कुमार बंटी वा हिंदू नेता ललित बब्बू ने डीजीपी पंजाब व मुख्यमंत्री से मांग की है इस फिल्म के प्रोड्यूसर , डायरेक्टर , वा हीरो , पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया जाए!