हिन्दू नेता सुभाष गोरिया के परिवार को मिल रही धमकिया पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की उठी मांग।
भड़काऊ बयान देने वालो के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के नाम डी सी पी जसकरन सिंह तेजा को सौंपा मांग पत्र
हिन्दू नेता सुभाष गोरिया के परिवार को मिल रही धमकिया पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की उठी मांग

जालंधर(NIN NEWS): सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वालो और हिन्दू नेताओ को मिल रही धमकिया को लेकर शिव सेना राष्ट्रहित महिला विंग पंजाब की अध्यक्ष प्रीति भगत,प्रभारी नीरू कल्याण,महा सचिव मिना हंस की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर के नाम डी सी पी जसकरन सिंह तेजा को मांग पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर महिला विंग की पंजाब अध्यक्ष प्रीति भगत ने कहा कि लगातार पार्टी के संचालक सुभाष गोरिया उनके परिवार व संगठन और उनके साथ जुड़े लोगों को लगातार विदेशी नंबरो से जान से मारने की धमकिया मिल रही है।और प्रशासन ने अभी तक धमकिया देने वाले संगठन लश्करे ऐ खालसा के आंतकी को गिरफ्तार नही किया इसी सबन्ध में हमने आज पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र दिया है।महिला विंग की पंजाब प्रभारी नीरू कल्याण ने कहा कि पंजाब की अमनशान्ति को भंग करने के लिए विदेशो में बैठे आंतकी और गैंगस्टर नोजवानों को गुमराह कर पैसे के बल पर अपने साथ जोड़कर पंजाब की अमनशान्ति भंग करना चाहते है और 1984 वाला काला दौर लाना चाहते है।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भड़काऊ बयान बाजी करते है उससे भी पंजाब का माहौल खराब होता है।उनपर भी सख्त कार्रवाई पुलिस करे वो किसी भी धर्म जात का क्यों ना हो क्योंकि जो माहौल खराब करता है वो किसी धर्म और जात का नही होता वो देशद्रोही होता है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष गुरमेजज़ कौर,जिला अध्यक्ष अवनिता भगत,सिटी अध्यक्ष सरोज शर्मा,नीलम रानी,बिमला देवी,भजन कौर,सुनीता,रीमा शर्मा,सुषमा भंडारी,सुनीता महमी,कमला भगत,नीलम रानी,सिमा,बख्शो,कश्मीर कौर,बख्शो,सुमन,सुनीता,चरनजीत,सुषमा,कांता सदिकी,रीना, सरोजनी,राधे आदि भी मैजूद थे।