अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरबिजनेसराष्ट्रीय
ROYAL VALET पार्किंग के मालिक दुष्यंत भनोट पर मामला हुआ दर्ज।

जालंधर(राजीव धामी): पिछले दिनों दिल्ली से आई एक लड़की द्वारा शहर के मशहूर रॉयल वॉलेट पार्किंग के मालिक दुष्यंत बनोट पर शादी का झांसा देकर उसके साथ मारपीट करने तथा उसके साथ जबरदस्ती करने जैसे संगीन रोग लगाए थे।

इसके बाद आज थाना चार की पुलिस द्वारा रॉयल वॉलेट पार्किंग के मालिक दुष्यंत भनोट पर आईपीसी की धारा 420 व 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
