भाजपा संगठन से भी अपने को बड़ा समझते हैं दो बार हारे हुए विधायक।

जालन्धर(अमित अरोड़ा/रवि कुमार): खुद को संगठन से ऊपर साबित करवाते हैं मनोरंजन कालिया वार्ड नंबर वार्ड 12 में अपने चाहते उम्मीदवार से लगवाएं बोर्ड पर ना तो राष्ट्रीय प्रधान की तस्वीर न तो पंजाब अध्यक्ष की तस्वीर न ही जिला अध्यक्ष न ही पार्टी मंडल प्रधान की फोटो।


पूर्व विधायक खुद को सुप्रीम पावर समझते है अभी तो चुनाव की तिथि भी नहीं आई पार्टी ने अभी टिकट किस को देनी है फाइनल नहीं किया कि मनोरंजन कालिया ने उसको अपना आशीर्वाद दे दिया कि तेरे को ही टिकट मिलेगी। कांग्रेस को अलविदा कह कर आय युवा नेता पर पूरा आशिर्वाद पुराने कार्यकर्तो को किया जाता है नजरंदाज,अब खुद को पार्टी से ऊपर तथा संगठन की रीति, नीति व विचारधारा से ऊपर दिखाने के लिए अपना प्रभावशाली चेहरा समाज में बनाने के लिए मनोरंजन कालिया खुद को संगठन से ऊंचा समझते है।
