अंतरराष्ट्रीयई-पेपरटेक्नोलॉजीबिजनेसराष्ट्रीय
प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर ऑक्सिहील क्लिनिक द्वारा लगाया गया भव्य लंगर।

जालन्धर(राजीव धामी): अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जालंधर के रेड क्रॉस भवन में स्थित ऑक्सिहील क्लीनिक द्वारा रखा गया लंगर व प्रसाद वितरण का आयोजन।

इस उपलक्ष में शहर के सभी गणमान्य लोग डॉ. समीर नायर,डॉ. रोजी नायर, अरुण महाजन (संघ संचालक ),पवन सहदेव ( नगर कार्यवाह ) बी.आर साहनी , रेड क्रॉस भवन के सेक्रेटरी बलविंदर सिंह मन्हास एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे.