
जालंधर (राहुल अग्रवाल): किसी भी जिले में कैंट एरिया को सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है लेकिन जालंधर कैंट में तो उल्टी स्थिति है। यहां आम इंसान क्या दुकानदारों का सामान तक सुरक्षित नहीं है। लोगों में इतना रोष है कि उनका कहना है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटनाक्रम तो हैरान कर देने वाला है। यहां एक दुकानदार की दुकान से चीनी बोरी चोरी हो गई। उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
अभी पहली वारदात सुलझी नहीं थी कि दोबारा फिर से वही वारदात को अंजाम दे दिया गया। जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 5 में सतीश अलवर ट्रेडर्स की दुकान के बाहर से एक चोर ने दो दिन पहले सुबह 4:00 बजे के करीब एक चीनी की बोरी पर हाथ साफ कर दिया।

यह सारी घटना ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वारदात की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी लेकिन परसों रात फिर चोरी हो गई। चोर तीन बोरियां चोरी कर ले गया। चोरी की वारदातों के रोषस्वरूप दुकानदार एसएचओ रजवंत कौर के पास गए थे जहां एसएचओ ने आश्वासन दिया कि चोरी के आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे वहीं दुकानदारों में रोष बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि उनका सुरक्षा तंत्र से विश्वास उठता जा रहा है।