जमानत रद्द होने पर जेल में बीती TMC के नेताओं की रात, 2 नेता अस्पताल में भर्ती


ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के चार बड़े नेताओं को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. (File pic)
Narda Sting Case: मंगलवार तड़के 4 बजे के करीब मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को को जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जेल में दोनों की तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

हाईकोर्ट की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि विशेष अदालत के आदेश पर रोक लगाना ही सही होगा. कोर्ट ने अगले आदेश तक सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने का भी आदेश दिया. इससे पहले जब चारों को सीबीआई अपने दफ्तर ले गई थी तो उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई ऑफिस पहुंची थीं. वह करीब 6 घंटे वहां रही थीं. जेल के भीतर ले जाते समय इन चारों नेताओं के परिजन जेल के बाहर मौजूद थे. हाकिम ने निजाम पैलेस के बाहर कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. भाजपा मेरे उत्पीड़न के लिए किसी का भी इस्तेमाल कर सकती है.’ इस दौरान कोलकाता नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष की आंखें नम थीं. उन्होंने कहा कि महामारी के इस वक्त में वह कोलकाता के लोगों की सेवा का अपना फर्ज पूरा नहीं कर सके. मित्रा ने कहा, ‘मुकुल (रॉय) और शुभेंदु (अधिकारी) को छोड़कर हम सभी बुरे हैं.’
नारदा टीवी न्यूज चैनल के मैथ्यू सैमुअल ने 2014 में कथित स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें तृणमूल कांगेस के मंत्री, सांसद और विधायक लाभ के बदले में एक कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित तौर पर धन लेते नजर आए.