अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराजनीतिराष्ट्रीय

मंगतराम मंगा के परिवार को इंसाफ ना मिला तो 12 मई को होगा मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव: हरीश सिंगला।

जालंधर(सतीश/रवि कुमार): आज शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप पंजाब की एक बैठक जालंधर के सर्किट हाउस में पंजाब प्रधान हरीश सिंगला की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्टेट बॉडी के सभी पदाधिकारियों और 15 जिला प्रधानों ने भाग लिया पिछले महीने मोगा में हमारी पार्टी के जिला प्रधान मंगत राम मंगा का मोगा में गैंगस्टर आतंकवादियों द्वारा गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। आज 40 दिन बीत जाने के बाद भी कई आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जिसको लेकर कुछ दिन पहले पटियाला में एक प्रेस कांफ्रेंस करके प्रशासन को मोगा पुलिस को 15 दिन का टाइम दिया गया था कि अगर 15 दिन में पुरुष ने आरोपियों को गिरफ्तार न किया तो शिवसेना 19 अप्रैल को जालंधर में मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने की घोषणा करेगी।

आज सभी पदाधिकारी से और मंगत राम मंगा के परिवार की मौजूदगी में हरिश सिंगला ने कहा कि मोगा पुलिस हमारे जिला प्रधान के कत्ल को हल्के से ले रही है इसलिए आज सभी ने शांति से 12 मई को मुख्यमंत्री पंजाब की कोठी का घेराव करने का ऐलान किया हरीश सिंगला ने साथ ही कहा कि मंगत राम मंगा के परिवार को एक करोड़ रूपया और सरकारी नौकरी भी मिलनी चाहिए जो अभी तक नहीं मिली है दूसरी तरफ हरिश सिंगला ने कहा के विदेश में बैठा आतंकवादी गुरवंत सिंह पन्नू पंजाब की अमन शांति के लिए बड़ा खतरा बन चुका है जिस तरह हैप्पी पसिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है।

इस तरहगुरपतवंत सिंह पन्नू को भी गिरफ्तार करके पंजाब लाया जाए और पंजाब की जेल में देशद्रोह और युवापा लगाकर जेल में बंद किया जाए भीमराव अंबेडकर के साथ सभी की धार्मिक भावनाएं भी जुड़ी हुई है यह लोग विदेश में बैठकर हमारे पंजाब की अमन शांति खराब करना चाहते हैं जो शिवसेना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए 29 अप्रैल को सभी डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति देश के प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री के नाम पर शिव सैनिक ज्ञापन देंगे।

जिसमें मांग की जाएगी के पूरे भारत में खालीस्थान का नाम लेने पर पाबंदी लगाई जाए और जो लोग भीमराव अंबेडकर के भूतों पर खाली स्थान के नारे लिख रहे हैं उनके साथ सख्ती से निपट जाए उन पर य्यपा और रासुका लगाकर डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाए शिवसेना पंजाब की अमन शांति को किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने देगी हरिश सिंगला ने कहा कि शिवसेना आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जिसकी घोषणा अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी पंजाब की जनता आज पूरी तरह से तड़फ रही है पंजाब की जनता को इंसाफ दिलाने के लिए शिवसेना अपने चुनाव निशान तीर कमान पर पूरे पंजाब में चुनाव लड़ेगी।

इस मौके रोहित जोशी अमित अग्रवाल जोगेंद्र पाल जग्गी ओमकारण जी भारतदीप ठाकुर हरप्रीत लाली गगनदीप मिंकु चौधरी रमन बडेरा बीके राय कुलदीप शर्मा राजेश शर्मा संतोख सिंह विकास विक्की जगतार सिंह मनी रवि लाता दीपक मनचल अंकुश जिंदल सुशील कुमार मुकेश कश्यप दिनेश चौहान मनदीप चंद कुमार सचिन वीर सिंह राजपूत सनी राहुल रेयंत चौहान रितु खेपाल हर्ष खेपाल अमर शहीद मंगतराम लंका की पत्नी रेनू वाला और उनका परिवार मौके पर हाजिर रहा।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark