राष्ट्रीय

Corona is wreaking havoc in Punjab infection rate is just 5-12 percent

पंजाब में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आ रही है और राज्य में 28 मई को संक्रमण के 4,000 से कम नए मामले सामने आए हैं.

पंजाब में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आ रही है और राज्य में 28 मई को संक्रमण के 4,000 से कम नए मामले सामने आए हैं.

Punjab Corona Case updates: आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 12 मई से 28 मई के बीच 90,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. राज्य में 12 मई से 3,069 मरीजों की मौत हुई है.

चंडीगढ़. पंजाब में पिछले 16 दिन में संक्रमण दर 13.51 फीसदी से घटकर 5.12 फीसदी हो गई और राज्य में कोविड-19 के दैनिक मामलों में भी कमी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. हालांकि मृत्यु दर 2.4 फीसदी है जो कि राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता की बात है.

आंकड़ों के अनुसार पंजाब में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आ रही है और राज्य में 28 मई को संक्रमण के 4,000 से कम नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 12 मई को कोविड-19 के 8,000 से ज्यादा दैनिक नए मामले सामने आए थे.

8 मई को दर्ज किए गए थे सबसे ज्यादा केस

राज्य में आठ मई को सबसे ज्यादा 9,100 नए मामले सामने आए थे. पंजाब में 12 मई को कोविड-19 संक्रमण दर 13.51 फीसदी दर्ज की गई. शुक्रवार को संक्रमण दर कम होकर 5.12 फीसदी रह गई. राज्य में 12 मई को 79,963 मरीजों का इलाज चल रहा था, जबकि 28 मई को राज्य में 44,964 मरीजों का उपचार हो रहा है.18 मई को हुई थी सबसे ज्यादा मरीजों की मौत

आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 12 मई से 28 मई के बीच 90,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. राज्य में 12 मई से 3,069 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में 18 मई को सबसे ज्यादा 231 मरीजों की मौत हुई और अब तक इस वायरस की वजह से राज्य में कुल 14,180 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि राज्य में संक्रमण से हो रही ज्यादा मौतों की मुख्य वजह गंभीर लक्षण वाले मरीजों का अस्पताल तक पहुंचने में विलंब करना और पहले से ही गंभीर बीमारियों का शिकार होना है. राज्य में 12 मई को 9,736 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जबकि 28 मई को 5,302 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark