राष्ट्रीय
297 CBSE छात्रों ने CJI को पत्र लिखकर की परीक्षा रद्द करने की मांग, कहा- इससे जान को खतरा


CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग.
CBSE Exams: छात्रों का कहना है कि देश में कोविड-19 के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के चलते तमाम छात्रों ने अपने परिवार वालों को खोया है. ऐसे में इस समय में फिजिकली परीक्षा कराना न सिर्फ लाखों छात्रों और टीचर्स की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि उनके परिवारों के लिए भी यह परेशान होने वाली बात है.
नई दिल्ली. CBSE की परीक्षा रद्द करने को लेकर 297 छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है. छात्रों ने CBSE की फिज़िकल परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ ही पिछले वर्ष की तरह वैकल्पिक मूल्यांकन योजना बनाने का निर्देश देने की भी मांग की है. छात्रों का कहना है कि देश में कोविड-19 के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के चलते तमाम छात्रों ने अपने परिवार वालों को खोया है. ऐसे में इस समय में फिजिकली परीक्षा कराना न सिर्फ लाखों छात्रों और टीचर्स की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि उनके परिवारों के लिए भी यह परेशान होने वाली बात है. छात्रों ने अपने पत्र में लिखा कि ऐसे समय में परीक्षा कराना किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है बल्कि इससे लाखों छात्रों, टीचर्स, अभिभावक और सहायक स्टाफ की जान, उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो सकता है. छात्रों ने लिखा कि हम आपको यह पत्र ऐसे समय में लिख रहे हैं जब कोविड के मामले अभूतपूर्व आंकड़ों तक पहुंच चुके हैं. कई छात्रों ने अपने माता-पिता या फिर घरवालों को खोया है. इस तरह मामलों में अचानक आई तेजी ने हमें घरों में बंद रहने पर मजबूर कर दिया है.