राष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा तारीखों का ऐलान 1 जून को

माना जा रहा है कि सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय ले सकती है.

माना जा रहा है कि सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय ले सकती है.

CBSE Board 12th Exam 2021: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था. 4 मई से होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.

नई दिल्ली. नीट यूजी 2021, जेईई मेन और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रही उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक संपन्न हो गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों से 25 मई तक लिखित में सुझाव मांगे हैं.  ‘निशंक’ ने ट्वीट करके  बताया कि सभी राज्यों से लिखित में अपने सुझाव 25 मई तक भेजने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि यह हाई-लेवल मीटिंग बहुत ही उपयोगी रही क्योंकि इसमें मौजूदा परिस्थियों की समीक्षा की गई है. इधर, सूत्रों के अनुसार सीबीएसई के 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जुलाई में हो सकती हैं. परीक्षाएं किस फॉर्मेट में होगी, कब होगी, कैसे होगी, इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री निशंक 1 जून को देंगे. 1 जून को 12वीं की सीबीएससी परीक्षा की तारीखों का एलान होगा. सूत्रों की माने तो पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल में जैसे जुलाई में परीक्षा हुई थी इस बार भी जुलाई में होने की संभावना है. इससे पहले पेरेंट्स एसोसिएशन ने ना केवल सीबीएसई और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से, बल्‍क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को कैंसल करने की मांग की थी. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था. 4 मई से होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. बोर्ड ने कहा था कि छात्रों को सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से कम से कम 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा. सिसोदिया ने की छात्रों के टीकाकरण की मांगइसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को केंद्र से कहा कि विद्यार्थियों का टीकाकरण करने से पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराना बड़ी भूल साबित होगी. सिसोदिया ने यह सुझाव शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में दी. माना जा रहा है कि सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय ले सकती है, जो कोरोना वायरस की दूसरी महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई थी. ये भी पढ़ें- BARC Result 2021: बार्क ने जारी किया वर्क असिस्टेंट स्टेज-1 परीक्षा का रिजल्ट और कटऑफ
फर्जी डिग्री दिखाकर ली थी टीचर की नौकरी, 12 साल बाद गई जॉब इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को केंद्र से कहा कि विद्यार्थियों का टीकाकरण करने से पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराना बड़ी भूल साबित होगी. सिसोदिया ने यह सुझाव शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में दी. माना जा रहा है कि सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय ले सकती है, जो कोरोना वायरस की दूसरी महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई थी.




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/


Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark