राष्ट्रीय

ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक, शपथ ग्रहण से पहले हिंसा खत्म करने के आदेश! अब तक 14 की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने हालात की गंभीरता के मद्देनजर बैठक बुलाई है.(फाइल फोटो: PTI)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने हालात की गंभीरता के मद्देनजर बैठक बुलाई है.(फाइल फोटो: PTI)

West Bengal Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय गृहमंत्रालय से बात कर रिपोर्ट की मांग की है. बीजेपी ने दावा किया है कि कार्यालयों और घरों पर हुए इन हमलों में कई लोग घायल हो गए हैं.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के परिणामों के बाद राज्य में भड़की हिंसा में अब तक कम से कम 14 लोगों की जान जा चुकी है. इन घटनाओं को लेकर बंगाल सरकार से लेकर भारत सरकार (Government of India) तक चिंतित नजर आ रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुधवार को सीएम पद की शपथ लेने जा रही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हालात की गंभीरता के मद्देनजर बैठक बुलाई है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी बंगाल का दौरा किया है. एक्शन मोड में राज्य और केंद्र सरकार द इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी ने आदेश दिया है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य में हिंसा थमनी चाहिए. दावा किया जा रहा है कि बनर्जी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर शांति स्थापित करने के लिए गिरफ्तारियां भी की जाएं. बनर्जी के आवास पर आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी, डीजीपी पी नीरजनयन और कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा मौजूद रहे. टीएमसी सुप्रीमो ने तनाव वाले इलाकों में निगरानी और गश्त बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही उन्होंने ‘कड़ी कार्रवाई’ की मांग की है. वहीं, घटनाओं को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की है. वहीं, केंद्र लगातार टीएमसी सरकार पर दबाव बना रहा है. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय गृहमंत्रालय से बात कर रिपोर्ट की मांग की है. बीजेपी ने दावा किया है कि कार्यालयों और घरों पर हुए इन हमलों में कई लोग घायल भी हो गए हैं. पीएम मोदी से चर्चा के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया कि पीएम ने मामले पर दुख और चिंता जाहिर की है.बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा पर PM मोदी ने जताई चिंता, राज्यपाल को किया फोन डरी हुई हैं ममता बनर्जी रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताते हैं ‘बनर्जी हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं क्योंति उन्हें डर है कि अगर ये सब नियंत्रण से बाहर हो गया, तो उनकी जीत कलंकित हो जाएगी.’ अधिकारी ने जानकारी दी ‘उन्होंने मुख्य सचिव के साथ कुछ वीडियो शेयर किए हैं और उनकी वास्तविकता का पता लगाते हुए हिसाब से कार्रवाई करने के लिए कहा है.’
पुलिस ने कहा कि कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, उन्होंने नानूर, बीरभूम में बलात्कार और उत्पीड़न की खबरों को खारिज किया है. बीरभूम के एसपी एनएन त्रिपाठी ने कहा ‘कल से नानूर में दो महिलाओं के बलात्कार और कुछ अन्य महिलाओं के उत्पीड़न की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही थीं. पार्टी के लोग इन्हें फॉरवर्ड कर रहे थे. हमने जानकारी की जांच की है और स्थानीय बीजेपी नेताओं से बातचीत भी की है. वे ऐसी किसी घटना के बार में कुछ नहीं जानते हैं. मैंने सभी को सूचित कर दिया है कि यह झूठी खबर है. हमें छोटी घटनाओं की कई शिकायतें मिल रही हैं.’

बीते रविवार, 2 मई को चुनाव के नतीजे सामने आए थे. इसके बाद अगले दिन से ही बंगाल से हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई थीं. बीजेपी का आरोप है कि इन हमलों में टीएमसी का हाथ है. मंगलवार शाम को खबर आई थी कि इन घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी सक्रिय हो गया है. आयोग ने हिंसा की खबरों पर संज्ञान लिया है.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark