दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक आज मूसलाधार बारिश के साथ चलेगी आंधी- IMD का अलर्ट


मौसम विभाग की ओर से चेतावनी के मुताबिक, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी की भी संभावना है. (प्रतीकात्मक)
Weather Alert Today: मौसम विभाग (IMD) की ओर से चेतावनी के मुताबिक, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी की भी संभावना है. इस तरह की स्थिति आठ मई तक बनी रह सकती है.
बता दें कि झारखंड के गिरिडीह जिले में बीते पांच दिनों से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है और इस दौरान प्रति दिन बिजली गिरन की घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार को इन घटनाओं में वहां तीन लोगों की मौत हो गई.