
जालन्धर(NIN NEWS): सतनाम नगर नज़दीक बीएसएफ कॉलोनी में बने नाजायज होटल R1 INN की शहर में खूब चर्चा हो रही है। नगर निगम के हिसाब से उक्त R1 INN होटल बिना नक्शा पास करवाये बनाया गया है, सुनने में आया है कि उक्त होटल का मालिक शहर मे मशहूर इलेक्ट्रॉनिक चैन का मालिक भी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त होटल एक रिहायशी इलाके में बनाया गया। स्थानीय लोगो का कहना है कि जिस जगह ये R1 INN होटल बनाया गया वहाँ पहले खंडर नुमा रिहाईशी प्लाट हुआ करता है, परंतु उक्त होटल के मालिक ने अपने ऊँचे लोगो से संबंध होने के कारण इस होटल का निर्माण कर लिया।

इतना ही नही सूत्रों से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है जालन्धर नगर निगम में का एक उच्च अधिकरी इस होटल का नक्शा पास करवाने की लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, और आए दिन अपने ही अधिकरिओ पर इस R1 INN अवैध होटल को वैध करने के लिए दबाव बना रहा है परंतु उसके नीचे के अधिकरिओ मे ईमानदारी ज़िंदा होने के कारण इस अवैध होटल को वैध करने को तैयार नही है। सूत्र बताते है कि इस उच्च अधिकारी ने अपनी दादागिरी दिखते हुए नीचे के अधिकारी को तबादला कर देने की धमकी भी दे डाली परंतु उक्त अधकारी ने फिर भी इस अवैध होटल की नक्शा पास करने की फ़ाइल पर साईन करने से मना कर दिया।

अब देखना ये होगा कि इस अवैध R1 INN होटल पर कोई कार्यवाही होती है या फिर एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को दबा कर इस अवैध होटल को वैध करवा लेता है?