बिजनेस
महंगी हो सकती हैं कारें, स्टील कंपनियों ने HRC, CRC की कीमतों में 4,500 रुपए तक की वृद्धि की

घरेलू स्टील विनिर्माताओं ने हॉट रोल्ड कॉयल (एचआरसी) और कोल्ड रोल्ड कॉयल (सीआरसी) की कीमतों में क्रमश: 4,000 रुपए और 4,500 रुपए प्रति टन की वृद्धि की।