राष्ट्रीय

कोरोना के खिलाफ जंग तेज, अगले 3 दिनों में राज्यों को मिलेगी वैक्सीन की 51 लाख खुराक

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) को देखते हुए वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,33,232 वैक्सीन लगाई गई हैं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,22,20,164 पहुंच गया है. भारत सरकार द्वारा अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक (Vaccine Dose) (20,28,09,250) निःशुल्क प्रदान की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 1.84 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक (1,84,41,478) अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है. अगले 3 दिनों में उन्हें इसके अलावा लगभग 51 लाख खुराक और दी जाएगी. जुलाई तक दी जा चुकी होंगी वैक्सीन की 51.6 करोड़ डोज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए वैक्सीन के उत्पादन में लगातार वृद्धि की जा रही है. दूसरी ओर फिलहाल जिन वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है, उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समान रूप से वितरित किया रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जुलाई के अंत तक हमारे यहां 51.6 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी होंगी. इनमें अब तक दी जा चुकी 18 करोड़ डोज शामिल हैं.वैक्सीनेशन के लिए 21 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन देश में वैक्सीनेशन के लिए 21.26 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इनमें से 7,53,60,510 करोड़ लोग 18 से 44 वर्ष के बीच के हैं जबकि 13,72,81,236 करोड़ 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं.

दिसंबर तक देश के हर नागरिक को वैक्सीन केंद्र सरकार का दावा है कि अगस्त से दिसंबर के बीच 5 महीनों में देश में 2 अरब से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी, जो पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल की प्रथम तिमाही तक यह संख्या तीन अरब होने की संभावना है. अगस्त से दिसंबर के बीच कोविशील्ड की 75 करोड़ खुराक का उत्पादन अनुमानित है, जबकि कोवैक्सीन की 55 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी.

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark