राष्ट्रीय

अब वॉट्सऐप पर जानिये आपके इलाके में वैक्सीन है या नहीं, सरकार ने जारी किया मोबाइल नंबर

जानिए आपके इलाके में वैक्सीन है या नहीं

जानिए आपके इलाके में वैक्सीन है या नहीं

नई दिल्ली . कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. लोगों तक आसानी से वैक्सीन पहुंच सके इसके लिए सरकार ने विभिन्न तरह के उपाय किए हैं. अब भारत सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है

नई दिल्ली . कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. लोगों तक आसानी से वैक्सीन पहुंच सके इसके लिए सरकार ने विभिन्न तरह के उपाय किए हैं. अब भारत सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health, Govt Of India) ने इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मोबाइल ह्वाट्सएप नंबर जारी किया. इस नंबर की सहायता से आप अपने इलाके में यह जान सकेंगे कि वहां वैक्सीन उपलब्ध है या नहीं. कैसे करेंगे पता- हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह 9013151515 नंबर जारी किया है. घर बैठे बैठे अपने नजदीक में वैक्सीन का पता लगाने के लिए बस आपको एक मैसेज करना होगा. वॉट्सएप में इस नंबर पर जाकर अपने एरिया के पिन कोड को टाइप करिए और बस सेंड कर दीजिए. फिर उधर से आपको उस इलाके में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक जानकारी मिल जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि इससे वैक्सीन लगाने के लिए न परेशान होना पड़ेगा और न ही गौरजरूरी रूप से बार बार किसी सेंटर पर जाना होगा. जब आपका नंबर आ जाए तो एक बार वैक्सीन के बारे में अपडेट ले लीजिए. फिर तुरंत सेटंर पर जाकर कोरोना टीका लगवा लें.घर में भी कर पाएंगे कोरोना की जांच देश में मेडिकल रिसर्च की अग्रणी संस्था ICMR ने अब कोरोना जांच के लिए नई एडवायजरी जारी की है. नई एडवाइजरी के मुताबिक कोरोना की जांच अब लोग घर मे कर सकेंगे. रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को ICMR की मंजूरी मिल गई है. इस किट के जरिये लोग घर मे ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे. यह भी पढ़ें- गिरावट के बावजूद एलन मस्क ने बिटक्वाइन को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए क्या होगा असर
होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को ऑथोराइज किया गया है. इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है, जिसकी बाजार में कीमत 250 रुपये तक होगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है साथ मे जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे सपर्क में आए हों. होम टेस्टिंग कम्पनी के सुझाए मैन्युअल तौर तरीके से होगा. होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.मोबाइल ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी. यह भी पढ़ें- बदलता निवेश ट्रेंड: पैसिव फंड्स में बढ़ी रिटेल निवेशकों की रुचि, जानिए विस्तार से जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट strip पिक्चर खींचना पड़ेगा और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिसपर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा. मोबाइल फोन का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा. मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी. इस टेस्ट के जरिए जो जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जायेगा और किसी टेस्ट की जरूरत नही पड़ेगी.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark