Maharashtra Birthday Surprise for Patient at Coronavirus Care Centre in thane


अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते डॉक्टर. (सांकेतिक तस्वीर)
Thane Coronavirus Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है. जिले में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 49 और लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार दूसरी ओर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 5,00,825 हो गई है. जिले में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है. कोरोना वायरस के कारण अब तक 8,476 लोगों ने जान गंवाई है.