दोनों झूठे हैं, ढूंढना मुश्किल… राहुल गांधी ने PMCares और PM को लेकर कही ये बात


राहुल गांधी (PTI)
कोरोना (Coronavirus) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार (Modi Government) पर लगातार हमले बोल रहे हैं. उन्होंने पीएम केयर्स फंड (PMCares) से जारी किए गए वेंटिलेटरों को भी लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
There’s a lot common between PMCares ventilator and the PM himself:
– too much false PR- don’t do their respective jobs- nowhere in sight when needed!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2021
बता दें कि पिछले हफ्ते भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल में खराब वेंटिलेटरों का मामला उठा था. यहां के डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन को एक खत लिखा था, जिसमें साफ कहा गया था कि पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर गड़बड़ हैं, न ऑक्सीजन फ्लो आता है, न प्रेशर बनता है, चलते-चलते मशीन बंद हो जाती है. ऐसे में मरीज की जान बचाना मुश्किल है. वहीं, पंजाब को पीएम केयर्स फंड से 12 वेंटिलेटर्स जारी किए गए थे, सभी खराब निकले. सीएम कैप्टन अमरिंदर ने इसकी शिकायत की थी.कोरोना के इलाज में क्या गेमचेंजर साबित होगी DRDO की दवा 2-DG? जानें हर सवाल का जवाब इससे पहले रविवार को राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले पोस्टर कथित तौर पर लगाने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की. राहुल ने सरकार को चुनौती दी कि वह कोविड-19 के टीकों के निर्यात पर सवाल उठाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार करे. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीरें ऐसे पोस्टरों से बदल दीं, जिसमें सवाल किया गया है कि कोविड के टीके विदेश क्यों भेजे गए. विपक्षी दल ने कहा कि अगर लोगों को टीके, दवाएं और ऑक्सीजन नहीं मिली तो प्रधानमंत्री से कड़े सवाल पूछे जाएंगे.