राष्ट्रीय
केके शैलजा: केरल में कोरोना से निपटने में निभाई अहम भूमिका, अब नहीं मिल रहा मंत्रिपद


केरल की स्वास्थ्य मंत्री हैं केके शैलजा. (File pic)
Kerala Cabinet: इस बार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) की कैबिनेट में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से नए चेहरों को शामिल किया जाएगा.
नई दिल्ली. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से शुरुआती दौर में निपटने में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (KK Shailaja) ने अहम भूमिका निभाई थी. वह अभी भी ऐसी ही रणनीतियों पर काम कर रही हैं. इसके लिए उनकी प्रशंसा भी की गई. लेकिन अब विधानसभा चुनाव बाद बनने वाली राज्य की नई कैबिनेट में उनको मंत्रिपद नहीं दिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) की कैबिनेट में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. केके शैलजा रिटायर्ड शिक्षिका हैं. उन्होंने केरल में कोरोना महामारी को प्रारंभिक दौर में रोकने के लिए कई प्रशंसनीय कार्य किए हैं. इससे पहले वह राज्य में निपाह वायरस से निपटने के लिए भी अहम रणनीति पर काम कर चुकी हैं. केरल में निपाह वायरस दो बार देखने को मिला था. पहले 2018 में और फिर 2019 में भी.