राष्ट्रीय
meteorological-department-heavy-rains-in-many-areas-of-north-india-19-may-delhi-rajasthan-uttar-pradesh knowat


मौसम विभाग का अनुमान. (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 19 मई को हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी अच्छी बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली. देश के मौसम विभाग का कहना है कि कल दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के इलाकों में बारिश हो सकती है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे. अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 19 मई को हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी अच्छी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि 20 मई से बारिश कम हो सकती है. हालांकि उत्तराखंड और हिमाचल के इलाकों में उस दिन भी भारी बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अब चक्रवाती तूफान ताउते कमजोर हो रहा है. ताउते ने महाराष्ट्र और गुजरात को बुरी तरह प्रभावित किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 16 तो गुजरात में 13 लोगों ने इस तूफान की वजह से जान गंवाई है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को 21 साल की बारिश का रिकॉर्ट टूट गया. शहर में 200MM बारिश हुई है. यह तूफान सोमवार रात को गुजरात में तट से टकराया. इस तूफान से पहले ही हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. साथ ही मछुआरों व अन्य लोगों को कुछ दिन पहले ही समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद बार्ज पी305 (Barge P305) बीच समुद्र में मौजूद था. उस पर 261 लोग सवार थे. इन सभी को बचाया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने कहा है कि एक बार्ज, जिसमें उसके 261 लोग सवार थे, वो अरब सागर में बांबे हाई पर ड्रिलिंग कर रहा था. इसी दौरान वो तूफान के कारण उसका एंकर हट गया और वो समुद्र में बहने लगा. हालांकि अब बार्ज पी305 को स्थिर कर दिया गया है.