राष्ट्रीय

BJP Neka Congress condole death of former Union Minister Chaman Lal Gupta

कई राजनीतिक दल और बड़े नेताओं ने चमन लाल गुप्‍ता के निधन पर शोक प्रकट किया (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

कई राजनीतिक दल और बड़े नेताओं ने चमन लाल गुप्‍ता के निधन पर शोक प्रकट किया (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘वह भाजपा के बड़े नेता और दिल से राष्ट्रवादी थे. उनका जीवन सदैव देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक रहेगा.’

जम्मू. भाजपा, कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट किया. गुप्ता (87) के परिवार ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को यहां गांधीनगर में अपने निवास पर उनका निधन हो गया, उनका एक अस्पताल में कोविड-19 उपचार भी चला था. नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘प्रोफेसर चमन लाल गुप्ता जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. (अटल बिहारी) वाजपेयी मंत्रिमंडल में हम सहयोगी रहे और उसके बाद 2009 से 2014 के बीच जम्मू कश्मीर में हमारे बीच प्रतिस्पर्धा रही. वह मुकम्मल नेता था जो अपनी मान्यता के लिए लड़ते थे लेकिन उनके मन में किसी के प्रति नफरत नहीं रहती थी. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘वह भाजपा के बड़े नेता और दिल से राष्ट्रवादी थे. उनका जीवन सदैव देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक रहेगा.’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट किया और कह कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेता था जो सादगीपूर्ण जीवन जीते थे और उन्होंने विधायक, सांसद एवं मंत्री के रूप में जम्मू कश्मीर के लोगों की सेवा की. उन्होंने कहा, ‘बतौर केंद्रीय मंत्री उन्होंने लोगों एवं अन्य राजनीतिक दलों के साथ अच्छा संबंध बनाये रखा.’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने कहा, ‘गुप्ता ने इस पूर्ववर्ती राज्य के राजनीतिक इतिहास में बड़ी भूमिका निभायी. उन्होंने कई बार विधानमंडल में लोगों का प्रतिनिधित्व किया एवं लोकसभा में जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रखर विपक्ष की भूमिका निभायी…….’जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मंजीत सिंह ने कहा, ‘गुप्ता को लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार के लिए जाना जाएगा. उन्होंने जम्मू कश्मीर की राजनीति में अहम भूमिका निभायी.’ (Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark