राष्ट्रीय

आज का मौसम: दिल्‍ली-NCR समेत इन शहरों में दो दिन होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

नई दिल्‍ली. अरब सागर (Arab Sea) से उठा चक्रवात टाउते (Tauktae) मंगलवार रात को और कमजोर पड़ गया है. इसके साथ ही अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत के कई शहरों में मध्यम स्तर की बारिश (Rain) होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया कि टाउते के उत्तर भारत की ओर बढ़ने पर दक्षिणी राजस्थान में बारिश हुई है. आईएमडी के अनुसार बुधवार को यह राजस्थान और हरियाणा के हिस्से में पहुंचेगा. इसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी. दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने एनसीआर के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की है. साथ ही उसने बारिश तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है और दोनों मौसमी गतिविधियों के चलते बारिश होने का अनुमान है.मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्‍ली-एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्‍लभगढ़, नोएडा), पानीपत, गन्‍नौर, सोनीपत, गोहाना, बहजोई, सहसवान, नरोरा, देबाई, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, गलौटी, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला में बारिश होगी.

इनके अलावा एटा, कासगंज, जालेसर, सिकंदरा राव, हाथरस, इगलस, अलीगढ़, खैर, अतरौली, जट्टारी, खुर्जा, जजऊ, आगरा, मथुरा, राया, बरसाना, नंदगांव, विराटनगर, कोटपुतली, कैथल, भिवाड़ी, मेहंदीपुर बालाजी, महवा, अलवर, भरतपुर, नागौर, डीग में भी बारिश होगी.

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark