रूस जाकर लगवाना चाहते हैं स्पूतनिक-V! 24 दिनों के टूर के लिए खर्च करने होंगे 1.3 लाख रुपये


टूर कंपनी 1.3 लाख रुपये में 24 दिनों का टूर पैकेज पेश कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Vaccine Tourism: ट्रैवल एजेंसी के एक अधिकारी ने अखबार से बातचीत में बताया, ‘वैक्सीन का पहला शॉट मॉस्को (Moscow) पहुंचने के अगले दिन लगाया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘यहां से 30 लोगों का पहला बैच 15 मई को रवाना हुआ था. इसमें ज्यादातर गुरुग्राम के चिकित्सक थे.’
उन्होंने बताया कि अब अगले बैच जून में रवाना होंगे. अधिकारी ने कहा, ‘समूह सेंट पीटर्सबर्ग में तीन गुजारता है और बाकी के दिन मॉस्को में रहता है. इस पैकेज में दिल्ली से एयरफ्लोट फ्लाइट के टिकट, नाश्ता, रात का खाना और कुछ दिनों का पर्यटन शामिल है. इसमें वीजा की 10 हजार रुपये का वीजा फीस शामिल नहीं है.’ नवंबर में पहली बार मुंबई की एक ट्रैवल कंपनी ने इस तरह के टूर पैकेज का ऐलान किया था. अमेरिका में फाइजर को मंजूरी मिलने के बाद ट्रैवल कंपनी ने 1.7 लाख रुपये में 4 दिनों के पैकेज की घोषणा की थी.