अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराष्ट्रीय
गुमशुदा की तलाश ।

Jaladhar(Ravi Kumar):जालंधर के शिवराज गढ़ पांच पीर चौक से कल शाम करीब 9 बजे शालू जैन उम्र करीब 45 साल कद 5ft 11inch जोकि अपने दोस्तों के साथ जोधपुर जाने के लिए घर से निकले थे परन्तु वह न तो दोस्तों के पास पहुंचे न ही घर वापिस पहुंचे। काफी ढूंढ़ने के बाद जब शल्लू जैन नहीं मिले तो उनके घर वालो ने उनकी गुमशुगी की शिकायत थाना 3 में की है। उनके परिवार वालो ने कहा की अगर शल्लू जैन की कोई भी जानकारी किसी को मिलती है तो वह उन्हें 85690 13333 पर संपर्क कर उनकी जानकारी तुरंत दे।
