जिला कपूरथला में पंजाब मीडिया एसोसिएशन का डिस्ट्रिक्ट आफिस की गई ओपनिंग।

पंजाब मीडिया एसोसिएशन व सांझा मँच हुआ और मजबूत।

कपूरथला(NIN NEWS):आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन की एक विशेष मीटिंग जिला कपूरथला में रखी गई जहां पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन कि पंजाब टीम से सीनियर वाइस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, सीनियर वाईस प्रधान वरिंदर शर्मा, पंजाब प्रधान संदीप धामी, पंजाब सेक्टरी राजिंदर कुमार, सीनियर लीगल एडवाइजर एडवोकेट रवि विनायक, लीगल एडवाइजर अमृतपाल सिंह और जिला जालंधर की टीम से जिला प्रधान रोहित अरोड़ा सेक्टरी बाबा गुरमीत सिंह, सीनियर वाइस प्रधान योगेश कत्याल, जिला वाईस प्रधान सनी कुमार, जिला एससी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू, मेंबर विशाल सियाल, मेंबर सुनील कुकरेती, मेंबर सुनील कुमार,मेंबर विनोद कुमार आज की मीटिंग में मौजूद रहे। पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन की अध्यक्षता में जिला कपूरथला का प्रधान मुनीश मेहता को नियुक्त किया गया मीटिंग में मौजूद सभी पत्रकार भाइयों ने नवनियुक्त जिला प्रधान मनीष मेहता को बधाई दी और उन्हें पत्रकार व पत्रकारिता की भलाई के लिए हर वक्त खड़े रहने की कसम दिलाई।

इसके साथ साथ कपूरथला डिस्ट्रिक्ट में पंजाब मीडिया एसोसिएशन व साँझा मँच के दफ्तर की भी ओपनिंग की गई।

इस मौके पर कपूरथला से वरिष्ठ पत्रकार डॉ वरिंदर आनंद, वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत प्रभाकर,पत्रकार योगेश मेहता,पत्रकार अमित कुमार, वरिष्ठ पत्रकार मदन लाल व दिनेश प्रभाकर के साथ अन्ये पत्रकार मोजूद रहे।
