कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने को लेकर सलाह पर नितिन गडकरी ने दी सफाई, कहा-मैं सरकार की कोशिशों से था अनजान


नितिन गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkar) ने सुझाव दिया था कि कोरोना रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए.
I was unaware that his ministry has started these efforts before I had given suggestion yesterday. I am glad and congratulate he and his team for this timely intervention in the right direction. I feel important to put this on record.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2021
नितिन गडकरी ने कल क्या बोला था
कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर गडकरी ने मंगलवार को एक सुझाव दिया था कि 15 से 20 दिनों में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति ठीक हो सकती है. गडकरी ने बोला था कि कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए. गडकरी ने ये सुझाव एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कही थी. मंत्री ने ये भी कहा था कि वैक्सीन की पहले देश में सप्लाई पूरी हो जाए, उसके बाद वैक्सीन का आयात किया जाना चाहिए. गडकरी ने कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस बारे में आग्रह करेंगे कि देश में जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए और दवा कंपनियों को मंजूरी देने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए और इसमें दवा के पेटेंट धारक को अन्य दवा कंपनियों द्वारा 10 प्रतिशत रॉयल्टी देने की व्यवस्था की जानी चाहिए.